Fri. Nov 1st, 2024

खंडवा में ओलावृष्टि से 800 किसान प्रभावित राजस्व विभाग के नेत्रांकन सर्वे की रिपोर्ट, 21 गांवों में 2100 एकड़ की फसलें झुलसी, 2 मौतें दर्ज

बीते दो दिन में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते खंडवा के 800 किसान प्रभावित हुए है। करीब 21 गांवों के इन किसानों की 2100 एकड़ से ज्यादा की फसलें बर्बाद हो गई। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से दो किसान महिलाओं की मौत हो गई। इस बात का खुलासा राजस्व विभाग के नेत्रांकन सर्वे में हुआ है। पटवारी और तहसीलदारों के सर्वे के आधार पर भू-अभिलेख विभाग ने रिपोर्ट तैयार कर क्षतिपूर्ति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।

संयुक्त कलेक्टर एवं भू-अभिलेख अधिकारी सुश्री अंशु जावला के अनुसार, जिले की तहसील खंडवा, हरसूद, पंधाना, पुनासा एवं खालवा में प्रारम्भिक तौर पर नेत्रांकन सर्वे हुआ है। इस सर्वे के आधार पर 21 गांवों में करीब 852.22 हेक्टेयर (2130 एकड़) रकबा एवं करीब 800 किसान प्रभावित हुए है। इन किसानों की चना, तरबूज, प्याज, मूंग, टमाटर, बैंगन व गेहूं की फसल मुख्य रूप से प्रभावित हुई है। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 जनहानि एवं 1 पशुहानि की रिपोर्ट मिली है। फसल क्षति की जानकारी प्रारंभिक नेत्रांकन के आधार पर है। संयुक्त दलों द्वारा फसल नुकसानी का सर्वे निरंतर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *