डांस फ्लोर पर मौत यम्मा-यम्मा… पर साथियों संग थिरक रहे थे डाक विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर, 3 मिनट डांस किया और आ गया अटैक, मौके पर ही मौत

‘यम्मा-यम्मा…बस आज की रात है जिंदगी, कल तुम कहां हम कहां’ गाने पर अपने साथियों के साथ डांस करते-करते अचानक हार्ट अटैक आया और मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा हुआ डाक विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार दीक्षित के साथ। घटना 16 मार्च की है। वीडियो सोमवार को सामने आया है।
पार्टी के दौरान दीक्षित ने करीब ढाई से तीन मिनट ही उन्होंने डांस किया था कि अचानक वे गिर पड़े। साथियों ने उन्हें उठाया और तत्काल सीपीआर दिया, लेकिन उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच की और हार्ट अटैक से मौत हाेने की पुष्टि कर दी।
सेहत को लेकर बहुत सजग थे
असिस्टेंट डायरेक्टर अभिषेक चौबे और सुरेंद्र कुमार दीक्षित साथ काम करते थे और काफी घुले-मिले भी थे। चौबे ने बताया कि जब दीक्षित डांस कर रहे थे तब मैं वहीं वीडियो बना रहा था। उन्होंने बमुश्किल ढाई-तीन मिनट ही डांस किया होगा। अचानक गिरे, उनको उठाया तब उनको पसीना तक नहीं था। वे अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद सजग रहते थे। सुबह उठकर योगा करते, दोपहर और शाम में खाना खाकर टहलने जाते थे। शुगर था, तो आयुर्वेदिक दवाएं आदि भी लेते थे। 55 साल की उम्र और छह फीट हाइट थी, इस हिसाब से उनका वजन भी 70 किलो के करीब था जो सामान्य है। ऐसे में कभी लगता नहीं था कि उनको हार्ट अटैक आ सकता है। इस घटना के बाद से हम सब हैरान है।