Fri. Nov 1st, 2024

निमाड़ में नशे की खेती, मालवा कनेक्शन खंडवा पुलिस ने अफीम तस्कर, पार्टनर किसानों को दबोचा, खुद काटी आधा बीघा की फसल

देश में अफीम की खेती के लिए एकमात्र राजस्थान और मध्यप्रदेश का मालवा क्षेत्र है। लेकिन अफीम के तस्करों ने नशे की खेती का जाल निमाड़ के आदिवासी इलाकों तक फैला रखा है। खंडवा पुलिस ने नीमच के दो तस्कर और खालवा निवासी उनके दो पार्टनर किसानों को दबोच लिया है। इनके कब्जे से आधा बीघा की अफीम फसल, डोडाचूरा और 250 ग्राम अफीम लिक्विड जब्ती में लिया है।

थाना खालवा टीआई गणपत कनेल ने बताया कि, शनिवार को ही पुलिस ने नशे के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी वकील पिता दीपा चावडा जाति बंजारा (40) निवासी रंगसपुरिया थाना कुकडेश्वर जिला नीमच तथा इसी क्षेत्र के आमद निवासी बंसतीलाल पिता हेमा डायमा दोनों तस्कर है। वहीं विश्राम पिता मोतीलाल कोरकू तथा रमेश पिता शंकरलाल कोरकू निवासी गुलाई थाना खालवा के किसान है। चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

नीमच के तस्करों के बताये अनुसार विश्राम कोरकू के खेत में उगाये हुए अफीम के पौधे उखड़वाये। जिसे तुलवाने पर एक क्विंटल पच्चीस किलो एवं अफीम के डोडे 45 किलो ग्राम तथा विश्राम कोरकू के खेत से दो क्विंटल अफीम के पौधे उखड़वा कर जप्त किये गये। इस तरह से चारों आरोपियों से अफीम के पौधे 325 किलोग्राम, अफीम डोडा 45 किलोग्राम, अफीम 250 ग्राम मादक पदार्थ एवं एक प्लेटिना मोटर सायकल कुल मधुका किमती 8 लाख 27 हजार रुपये का जप्त किया गया। किसानों से पार्टनरशीप कर उनके खेत में अफीम के पौधे लगाना बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *