Wed. Nov 6th, 2024

ब्राजील पैरा बैडमिंटन में प्रतिभाग करेंगे प्रदेश के पांच खिलाड़ी

रुद्रपुर। ब्राजील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में प्रदेश के पांच अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार, मनदीप कौर, चिराग बरेठा, प्रेमा विश्वास और निर्मला मेहता प्रतिभाग करेंगी। यहां जीतने पर वह वर्ष 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगे।
पेरिस ओलंपिक के पैरा बैडमिंटन खेल का पहला क्वालीफाइंग राउंड स्पेन में हुआ था। इसमें रुद्रपुर के अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार ने एसएल-3 श्रेणी में खेलते हुए कांस्य पदक हासिल किया था। बाजपुर की गोल्डन गर्ल मनदीप कौर ने एसएल-3 श्रेणी एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था। काशीपुर के चिराग बरेठा ने एसयू-5 श्रेणी में खेलते हुए एक स्वर्ण और दो रजत पदक हासिल किए। अब तीनों पैरा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ब्राजील के साउ पाउला शहर में 10 से 16 अप्रैल तक आयोजित होने वाली ब्राजील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में भाग लेंगे। इनके साथ ही दिनेशपुर की अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास व्हीलचेयर श्रेणी में भाग लेंगी। हल्द्वानी में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में कार्यरत बाजपुर निवासी निर्मला मेहता भी व्हीलचेयर श्रेणी में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *