सीकर में एथलेटिक्स और बास्केटबाल की ट्रेनिंग दी जाएगी:राज्य क्रीड़ा परिषद ने सीकर में किए आठ नए कोच नियुक्त, युवाओं को दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण
सीकर राज्य क्रीड़ा परिषद ने सीकर जिले में एक साल के लिए आठ नए कोच पदस्थापित किए हैं। इनमें हाॅकी, कुश्ती, खाे-खाे, एथलेटिक्स, जूडाे-कराटे और बास्केटबाल के लिए कोच का पदस्थापन किया है। सीकर स्टेडियम में रोज सुबह 6.30 से 9.30 तक और शाम को 4.0 से 7.0 बजे तक एथलेटिक्स और बास्केटबाल की ट्रेनिंग दी जाएगी।
क्रीड़ा परिषद ने बावड़ी की हाॅकी एकेडमी में स्टेट लेवल की खिलाड़ी रहीं प्रकाश चाैधरी काे कोचिंग की जिम्मेदीरी सौंपी है। खंडेला में सरिता सैनी जूडाे का, श्रीमाधाेपुर में बीरबलसिंह कुश्ती का और रींगस में राेहिताश कुमार खाे-खाे का प्रशिक्षण देंगे।
वहीं सीकर में बिजेंद्रसिंह पंवार कराटे, दिनेश चाैधरी और महेश एथलेटिक्स और शुभम दाधीच बास्केटबाल की कोचिंग देंगे। ^राज्य क्रीड़ा परिषद ने जिले में आठ काेच लगाए है। सभी काेच ने ज्वाइन कर लिया है। इच्छुक युवा ट्रेनिंग सेशन में पहुंचकर प्रशिक्षण ले सकेंगे।
स्टेडियम में एथलेटिक्स और बाॅस्केटबाल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। रींगस में खाे-खाे, बावड़ी में हाॅकी, श्रीमाधाेपुर में कुश्ती और खंडेला में जुडाे काेच की नियुक्ति हुई है। अशाेक कुमार स्पाेर्ट्स ऑफिसर
काेच के पास कराएं रजिस्ट्रेशन, निशुल्क ट्रेनिंग मिलेगी
खेल में रूचि रखने वाले युवाओं काे प्रशिक्षण के लिए कोच के पास रजिस्ट्रेशन कराना हाेगा। इसके बाद प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे जिनमें रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को कोच निशुल्क ट्रेनिंग देंगे। शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की छटनी कर उन्हें जिला और राज्य स्तर पर खेलने का मौका दिया जाएगा