सीकर में 5 दिन बाद मौसम साफ:अब 23-24 मार्च को वापस बारिश का अलर्ट, तेज हवा चलेगी
सीकर में मंगलवार को मौसम साफ हुआ। लगातार 5 दिनों तक बादलों की आवाजाही और बारिश के बाद तापमान में बड़ा बदलाव देखने को मिला। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान में आज 6 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो अब 2 दिन मौसम साफ रहेगा।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले रविवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो दो दिन बारिश का अलर्ट नहीं है। इसके बाद नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 23 मार्च को सीकर में बादलों की आवाजाही के बीच बारिश होने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इसके बाद 24 मार्च को भी सीकर में बारिश होने के आसार हैं