Fri. Nov 15th, 2024

हिमाचल के 5 शहर सीवरेज से जुड़ेंगे:सरकार AFD के साथ आज करेगी 817 करोड़ रुपए का MOU साइन, 11 नए STP लगाने का टारगेट

शिमला हिमाचल प्रदेश के 5 शहरों में सीवरेज की व्यवस्था को सुधारने के लिए राज्य सरकार आज AFD के साथ 817 करोड़ रुपए के MOU साइन करेगी।

इस प्रोजेक्ट के तहत मनाली, बिलासपुर, पालमपुर, करसोग और नाहन में हर घर को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। यही नहीं यहां पर पुरानी पड़ चुकी सीवरेज लाइन को भी बदला जाएगा। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जो पुराने पड़ चुके हैं, उन्हें भी अपग्रेड किया जाएगा।

3 साल के लिए मंजूर हुआ प्रोजेक्ट
जल शक्ति विभाग में ENC प्रोजेक्ट धर्मेंद्र गिल ने बताया कि AFD द्वारा यह प्रोजेक्ट 3 साल के लिए मंजूर किया गया है। आने वाले 3 साल में 5 शहर सीवरेज कनेक्टिविटी से पूरी तरह से जुड़ जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत इन शहरों में 11 नए STP प्लांट लगेंगे।

मनाली, पालमपुर, बिलासपुर में सर्वे पूरा
प्रोजेक्ट के तहत मनाली, पालमपुर और बिलासपुर में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। नाहन और करसोग में सर्वे का काम अभी शेष है। जल शक्ति विभाग ने मनाली में सीवरेज प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए टेंडर भी कॉल कर दिए हैं। प्रोजेक्ट पर फंडिंग करने से पहले सरकार और बैंक के बीच कुछ नियम और शर्तें लागू होंगी, जिसके लिए एग्रीमेंट साइन किया जाएगा।

मनाली, पालमपुर में वाटर इंप्रूवमेंट पर भी होगा काम
प्रोजेक्ट के तहत मनाली और पालमपुर में वॉटर इंप्रूवमेंट यानी पानी की सप्लाई की दशा को सुधारने पर भी काम होगा। यहां पानी की पुरानी पाइपों को बदला जाएगा। वॉटर स्टोरेज टैंक बनाए जाएंगे। इसके अलावा लेफ्ट आउट हाउसेस यानी जिन घरों में पानी की व्यवस्था नहीं है, उन्हें वाटर कनेक्शन से जोड़ा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *