दून में महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों से निकले लोग
मंगलवार रात करीब 10 बजकर 17 मिनट पर देहरादून में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप महसूस होते ही लोग घरों से निकल भागे। लोगों ने भूकंप के खतरों से बचने के लिए घर से निकलकर सड़क और पार्कों में शरण ली। उधर, मसूरी में भी भूकंप के झटके महमूस किए गए।
शहर की सड़कों पर लोग भूकंप की चर्चा करते दिखे। किसी ने बताया कि पंखा हिल रहा था तो कोई कह रहा था कि उसके सामने गिलास में रखा पानी तेजी से हिलने लगा। लोग अपने संबंधियों के पास कॉल करके भूकंप की जानकारी लेने लगे। लोग भूकंप से बचाव के तरीके और सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह करते दिखे। करीब तीन से पांच मिनट के अंतराल पर जिले में अलग-अलग स्थानों पर भूकंप महसूस किया गया। डीएम सोनिका ने बताया कि पूरे जिले में भूंकप से किसी भी तरह की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है