Fri. Nov 22nd, 2024

महोबा में फसल बर्बाद होने से किसान की सदमे से मौत, बेटी की शादी के लिए ले रखा था दो लाख का कर्ज

महोबा में बुधवार को एक किसान की सदमे में मौत हो गई। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से 5 बीघा फसल बर्बाद हो गई थी। ​ऐसे में किसान के सामने अपने परिवार की परवरिश की चिंता सता रही है। फसल बर्बाद होती देख किसान को खेत में ही हार्ट अटैक पड़ गया।

किसान ने अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक और साहूकारों से दो लाख रुपए का कर्ज ले रखा था। अच्छी फसल पैदावार की उम्मीद लगाए बैठा था। लेकिन दैवीय आपदा की चपेट में आकर उसका सब कुछ तबाह हो गया। कबरई के मकरबई गांव में रहने वाले किसान शिवनाथ की 5 बीघा खेती है। जिसमें उसने गेहूं की फसल बोई थी। ओले गिरने से फसल नष्ट हो गई है।

सुल्तानपुर के चांदा थानाक्षेत्र में बुधवार को हादसा हो गया। थार ने सड़क किनारे खड़े चार राहगीरों को रौंद दिया। जिसमें दो की मौके पर और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं एक घायल को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बता दें कि थाना चांदा क्षेत्र के चांदा-कादीपुर रोड पर कुछ लोग सड़क के किनारे खड़े थे। तभी तेज रफ्तार थार ने वहां खड़े चार राहगीरों को रौंद डाला।

हादसे में चांदा थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी झब्बू (55), इसी थानाक्षेत्र के ग्राम अरसो निवासी सदीकुल निशा (40) पत्नी बाबू, एक अज्ञात (35) व अरसो गांव की सहीरुन निशा (65) पत्नी रोशन अली घायल हुए थे। जिसमें सदीकुल निशा और सहीरुन निशा की मौके पर मौत हो गई।

जबकि प्रधान यादव उर्फ झब्बू (40) पुत्र स्व. सुखई यादव निवासी गोपालपुर चांदा ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा। वहीं दीपक पाण्डेय (24) उर्फ विष्णु दत्त निवासी रामपुर थाना चांदा को जिला अस्पताल लाया गया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *