एक किलोमीटर डिवाइडर पर लगाए 20 हजार फूलों के पौधे
पंतनगर। जी-20 समिट में आने वाले मेहमानों के स्वागत की तैयारियां जोरशोर से हो रही हैं। एयरपोर्ट के बाहर एक किलोमीटर तक सड़क के डिवाइडर में छह प्रकार के 20 हजार मौसमी फूलों के पौधे लगाए गए हैं।
जिला विकास प्राधिकरण की ओर से युद्ध स्तर पर कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्य में सड़कों को सुंदर बनाने के लिए डिवाइडर में घास, फूलों सहित कई प्रकार के सजावटी पौधों को रोपा जा रहा है। डीएम युगल किशोर पंत ने सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया और ठेकेदार से फूलों के बारे में जानकारी ली। ठेकेदार ने बताया कि उसके पास एयरपोर्ट से मटकोटा तक डिवाइडर सौंदर्यीकरण का काम है। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही एक किलोमीटर तक सड़क के डिवाइडर में छह प्रकार के 20 हजार फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं। इनमें डहलिया, जिनिया, कोसमोस, सनफ्लावर आदि पौधे लगाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी पंत ने बताया कि जी-20 की बैठक को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। सड़कों को सुंदर बनाए रखने के लिए सड़क के डिवाइडर में पौधे और फूल लगाए जा रहे हैं। पंतनगर, रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर बॉर्डर तक सड़कों को सुंदर बनाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।