जैैंती में हुई सबसे अधिक 26, अल्मोड़ा में 8.5 मिमी बारिश
अल्मोड़ा/चौखुटिया। जिले में बारिश से जनजीवन पटरी से उतर गया है। बीते दो दिनों से रुक-रुककर बारिश जारी है। जिला मुख्यालय में बीते 24 घंटों में 8.5 एमएम और जैंती में सबसे अधिक 26 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। लगातार बारिश होने से तापमान में पांच डिग्री की भी गिरावट आई है जिससे ठंड बढ़ गई है। जिले में मंगलवार को सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच लोग घरों से कम ही बाहर निकले। बाजार, रास्तों और गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। जिला मुख्यालय में बीते 24 घंटों में 8.5 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों के साथ ही ब्लोअर और हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बीते सोमवार यहां का अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री था। वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 12 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रिकार्ड किया गया।
इधर चौखुटिया क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से ठंड काफी बढ़ गई है। काश्तकारों ने बारिश को गेहूं की फसल के लिए अच्छा संकेत बताया है। जानकारों का कहना है कि बारिश यदि कुछ दिन और जारी रही तो फिर सरसों व लाही की फसल के लिए समस्या पैदा हो सकती है। इधर क्षेत्र में कहीं भी ओलावृष्टि न होने से भी कृषकों को राहत है।
सड़कों और बाजार में जलभराव होने से लोग परेशान
अल्मोड़ा। बारिश ने नगर के ड्रेनेज प्लान की भी पोल खोल दी है। पानी की उचित निकासी न होने से मुख्य बाजार सहित अन्य सड़कों पर जलभराव हो गया। पटाल बाजार, माल रोड, कारखाना बाजार सहित अन्य हिस्सों में बारिश का पानी सड़कों पर बहता रहा जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा।
जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश का आंकड़ा
अल्मोड़ा- 8.5 एमएम
जैंती – 26 एमएम
रानीखेत- 7 एमएम
द्वाराहाट- 24 एमएम
चौखुटिया- 8 एमएम
सोमेश्वर- 8 एमएम
भिकियासैंण- 8.5 एमएम
जागेश्वर- 16 एमएम
ताकुला- 15 एमएम
सल्ट- 9 एमएम
भैंसियाछाना- 13 एमएम
बागेश्वर में ऊंचाई वाले इलाकों में गिरी बर्फ, निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश
बागेश्वर। जिले में मौसम का मिजाज बदलने से तापमान में काफी गिरावट आ गई है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है जबकि निचले इलाकों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते जिले का अधिकतम तापमान नौ डिग्री गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। कपकोट के ग्रामीण इलाकों में अलाव जलाकर लोग ठंड से बचाव कर रहे हैं।
सोमवार की शाम को जिले में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो लगातार जारी है। मंगलवार को पूरे दिन जिले में बारिश होती रही। कपकोट के पिंडर घाटी क्षेत्र के फुरकिया, चिल्ठा टॉप और जांतोली गांव की ऊंची पहाड़ियों में हल्का हिमपात हुआ। लगातार हो रही बारिश ने ठंड काफी बढ़ गई है। मार्च के महीने में लोगों को जनवरी के दिनों का अहसास हो रहा है। बारिश ने लोगों के रोजमर्रा के कामकाज पर भी असर डाला। बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा कम भीड़ होने से व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हुआ। लगातार हो रही बारिश से निचले इलाके में खेतों में जलभराव की परेशानी भी हो रही है