Fri. Nov 1st, 2024

रीवा में छात्र की चाकू घोंपकर हत्या आरोपियों ने वर्चस्व की लड़ाई में घेरकर मारा; कुछ महीने पहले हुई थी शादी

रीवा में छात्र की चाकू घोंपकर हत्या का VIDEO सामने आया है। पुलिस ने 7 आरोपियों में से 6 को पकड़ा है। जिनमें से 3 नाबालिग हैं। एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि एक फरार आरोपी को भी जल्द राउंडअप किया गया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस अलग-अलग पूछताछ कर रही है। मृतक की शादी 4-5 महीने पहले ही हुई थी।

घटना 19 मार्च की है। गढ़ थाना इलाके की लालगांव चौकी के पास छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट के छात्र को चाकू मार दिया था। छात्र को पहले लालगांव चौकी लाया गया। यहां से पुलिस ने 108 एंबुलेंस से उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया था। शुरुआती जांच में वर्चस्व को लेकर हत्या की बात सामने आई है।

गढ़ चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी अभी फरार है। 18 साल का मोहित साहू, एक अन्य छात्र के साथ घूमने गया था, तभी उस पर हमला हुआ। वारदात के तीसरे दिन हत्या का VIDEO सामने आया है। VIDEO में मोहित आरोपियों से बचकर निकलने की कोशिश करता दिख रहा है। वहीं बीच सड़क पर आरोपी उसे घेर लेते हैं। एक आरोपी बेल्ट से पीटते हुए भी दिखाई दे रहा है।

की पड़ताल में पता चला है कि गढ़ थाने की लालगांव चौकी के पास मदरी गांव है। यहां भटवा टोला में छात्रों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर विवाद होते रहते हैं। दोनों एक-दूसरे पर आए दिन हमला करते रहते हैं। छात्रों के एक गुट को मोहित साहू लीड करता था। दूसरे गुट को अंकित वर्मा (18) लीड करता है। 18 मार्च को मोहित की गैंग ने दूसरे गुट के छात्रों पर हमला कर दिया था। हालांकि, तब दोनों पक्षों का समझौता भी हो गया था।

लेकिन, अंकित बदला लेना चाहता था। दोनों गुटों में 7 से 8 छात्र शामिल हैं। 19 मार्च को मोहित और उसके 5 दोस्त दो बाइक से घूमने निकले। तीन लोग क्योटी किला घूमने चले गए। जबकि, मोहित दो दोस्तों के साथ बाइक से गांव के लिए निकल आया। रास्ते में अंकित ने गैंग के साथ घेराबंदी कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, मोहित डरकर किले की ओर भागा। इसी बीच छह से सात की संख्या में आरोपियों ने उसका पीछा किया। मोहित बाइक छोड़कर सड़क पर आ गया। वह झगड़ा खत्म करने के लिए गिड़गिड़ाने लगा। आरोपी पक्ष ने कहा- तुम बहुत होशियार हो। अपनी धमक मोहल्ले में दिखाते हो। आज यहीं पर तय हो जाएगा कि मोहल्ले का सरदार कौन है। इसके बाद अंकित ने बेल्ट से उसे पीटना शुरू कर दिया। अंत में पेट में चाकू मारकर घुमा दिया।

रास्ते में छात्र ने पुलिस से कहा, अब मर जाऊंगा
पुलिस ने मोहित को एंबुलेंस से रीवा भेजा था। एंबुलेंस में उसके परिजन के अलावा पुलिसकर्मी भी थे। चौकी से ही मोहित बेहोश हो गया था। रास्ते में बैकुंठपुर के पास स्ट्रेचर से उठकर बैठ गया। पुलिस से बोला- अब लगता है मर जाऊंगा…। कुछ किलोमीटर आगे एंबुलेंस बढ़ी, वह फिर बेहोश हो गया। दावा है कि इटौरा बाइपास पहुंचते ही उसकी मौत हो चुकी थी। संजय गांधी अस्पताल में डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया।

रेप का आरोपी रह चुका था मोहित
मोहित रेप का आरोपी रह चुका था। उसके खिलाफ मनगवां थाने में 376 का अपराध दर्ज था। सजा से बचने के लिए उसने उसी लड़की से शादी कर ली थी। शादी चार-पांच महीने पहले ही की। लालगांव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मोहित रीवा के टीआरएस कॉलेज का छात्र था। बीए सेकंड ईयर में था। 6 आरोपी गिरफ्तार, दो बाल अपचारी कोर्ट में पेश
गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने बताया, 7 आरोपियों के खिलाफ केस किया है। छात्र की मौत होने के बाद 302 की धारा बढ़ाई है। शशिकांत उर्फ पंडित तिवारी (18) पुत्र कृष्णाकांत तिवारी, हरिओम सेन (22) पुत्र मोतीलाल सेन, रहीश पटेल (18) पुत्र प्रदीप पटेल (तीनों निवासी मदरी) समेत तीन बाल अपचारी पकड़े गए हैं। अंकित फरार है। दो बाल अपचारियों को कोर्ट में पेश किया गया है।

19 मार्च की दोपहर 2.30 बजे मोहित को चाकू मारा गया था। दोपहर 2.45 बजे दोस्त उसे लेकर लालगांव चौकी पहुंचे। आधे घंटे के अंदर परिजन भी आ गए थे। पिता से पुलिस ने कहा कि बेटे को 108 एंबुलेंस से सीधे रीवा सं​जय गांधी अस्पताल लेकर जाएं, लेकिन पिता ने कहा कि पहले आप एफआईआर करें, फिर आरोपियों की गिरफ्तारी करें। तब हम अस्पताल जाएंगे। पुलिस ने समझाइश देकर कहा कि बेटा खतरे में है। एक घंटे बाद चौकी से मोहित को अस्पताल ले जाया जा सका था। घटना के दूसरे दिन 20 मार्च को पीएम होने के बाद परिजन शव लेकर शाम 5 बजे भटवा बाजार पहुंचे। यहां शव सड़क पर रख जाम लगा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *