Wed. Nov 6th, 2024

सोलर प्लांट लगाओ, रोजगार की रोशनी पाओ

अल्मोड़ा। जिले में सोलर प्लांट से रोजगार के द्वार खुलेंगे। उरेडा बेरोजगारों और प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए जिले भर में 20 से 200 किलोवाट क्षमता के 100 से अधिक सोलर प्लांट स्थापित करेगा। इन प्लांटों से बेरोजगार यूपीसीएल को बिजली बेचकर मुनाफा कमाएंगे, वहीं बिजली संकट से भी मुक्ति मिलेगी। प्लांट लगाने के लिए उद्योग विभाग की ओर से सब्सिडी भी दी जाएगी।

जिले में उरेडा अपनी योजनाओं के जरिये बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ेगा जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है। सोलर प्लांट के जरिये बेरोजगारों और प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने की योजना है। उरेडा के सहयोग से बेरोजगार और प्रवासी ग्रामीण क्षेत्रों में बंजर पड़ी जमीन को लीज पर लेकर वहां सोलर प्लांट स्थापित करेंगे।

उरेडा 20, 25, 50, 100 और 200 किलोवाट क्षमता के 100 से अधिक सोलर प्लांट जिले के सभी विकासखंडों में स्थापित कर बेरोजगारों को सौपेंगा। 25 साल के करार के तहत यूपीसीएल इन प्लांटों की बिजली को 4.49 प्रति यूनिट की दर से खरीदेगा। लीज पर भूमि देने से भू स्वामी को जहां किराये के तौर पर धन मिलेगा तो बिजली बेचकर बेरोजगार अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकेंगे। वहीं जिले में इससे बिजली संकट भी दूर होगा।
20 किलोवाट क्षमता का प्लांट लगाने में आएगा 10 लाख का खर्च
अल्मोड़ा। उरेडा से मिली जानकारी के अनुसार 20 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपये, 25 किलोवाट के लिए 12 लाख 50 हजार रुपये, 50 किलोवाट के लिए 5 लाख रुपये और 200 किलोवाट के लिए एक करोड़ रुपये का खर्च आएगा। संवाद

कितनी बिजली का होगा उत्पादन
अल्मोड़ा। 20 किलोवाट के सोलर प्लांट से सालाना 30,400 यूनिट, 25 किलोवाट से 38,000 यूनिट, 50 किलोवाट से 76,000, 100 किलोवाट से 1,52,000 और 200 किलोवाट से 3,04,000 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा। संवाद

उरेडा सोलर प्लांट के जरिये बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ेगा। उद्योग विभाग की ओर से प्लांट लगाने वालों को 30 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जा रही है। – मनोज कुमार बजेठा, परियोजना अधिकारी उरेडा अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *