CM के निकलने वाले रास्ते पर बैठीं महिलाएं बोलीं- 6 किमी दूर से लाना पड़ता है पानी, ये ही करेंगे तो कमाएंगे और खाएंगे क्या
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निकलने वाले रास्ते पर बीना के देहरी गांव में अहिरवार बस्ती की महिलाएं खाली बर्तन रखकर शिकायत करने बैठ हुई थीं। प्रशासन ने उन्हें समझाकर रास्ते से हटा दिया। महिलाओं का कहना है कि उन्हें 6 किमी दूर से पानी लाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर पानी ही भरते रहेंगे, तो कमाएंगे और खाएंगे क्या।
पानी के लिए सड़क पर बैठी महिलाएं
आसमानी आफत बरसने के बाद किसान त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। उनका दर्द बांटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीना आ रहे हैं। बीना के देहरी गांव में महिलाएं पानी ना होने से सीएम के आने से पहले सड़क पर बैठ गईं। वे उस रास्ते पर खाली बर्तन लेकर बैठ गईं, जिस रास्ते से शिवराज सिंह चौहान का काफिला गुजरना है। सूचना मिलते ही प्रशासन एक्टिव हो गया और तुरंत मौके पर पहुंचा। उन्होंने महिलाओं-ग्रामीणों को समझाइश दी, जिसके बाद वे लोग मान गए।
पानी भरने के लिए जाना पड़ता है 6 किमी दूर
गांव की गुड्डी बाई अहिरवार, गीता अहिरवार, शांति बाई अहिरवार, राजबाई अहिरवार ने बताया कि 5 से 6 किलोमीटर दूर तक पानी के लिए जाना पड़ता है। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, हम लोग मजदूरी करने नहीं जा पाते। उन्होंने कहा कि अगर पानी ही भरते रहेंगे, तो कमाएंगे और खाएंगे क्या।