शिवराम चाैधरी काे राजीव गांधी इनाेवेशन अवाॅर्ड:प्रदेश के 50 महात्मा गांधी स्कूलाें के 15 हजार स्टूडेंट्स सीखेंगे कोडिंग के गुर
सीकर के एकमात्र रजिस्ट्रार स्टार्टअप काेड इंडिया प्रालि के फाउंडर शिवराम चाैधरी काे राज्य सरकार की ओर से आईटी डे पर 75 लाख रुपए का राजीव गांधी इनाेवेशन अवाॅर्ड मिला है। आईटी डे पर काॅमर्स काॅलेज जयपुर में हुए समाराेह में मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत, मुख्य सचिव उषा शर्मा, डीओआईटी के डायरेक्टर आशीष गुप्ता व अखिल अराेड़ा ने फाउंडर शिवराम चाैधरी काे फर्स्ट प्राइज के रूप में 75 लाख रुपए का चैक साैंपा।
इस राशि से प्रदेश के 50 महात्मा गांधी स्कूलाें के करीब 15 हजार स्टूडेंट्स काे काेडिंग सिखाई जाएगी। जिसके तहत इन स्कूल्स के बच्चाें काे बुक्स, प्लेटफार्म और टीचर्स काे काेडिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।
काेड इंडिया प्रा. लि के फाउंडर व यूराे स्कूल के निदेशक शिवराम चाैधरी ने बताया कि 2016 में काेड विद्या इंडिया प्रालि नामक स्टार्टअप शुरू किया। अभी काेड विद्या के तहत राजस्थान व उत्तरप्रदेश के 200 स्कूलों के करीब 65 हजार स्टूडेंट्स काे काेडिंग एजुकेशन दे रहे हैं।
काेड विद्या इंडिया प्रालि ने कक्षा एक से लेकर 10वीं तक का सिलेबस और बुक्स तैयार की है। अभी 35 देशाें के बच्चे ऑनलाइन काेडिंग एजुकेशन ले रहे हैं। इसके साथ ही वे ईशा फाउंडेशन की 13 स्कूल्स व जाग्रति फाउंडेशन के स्कूल्स के बच्चाें काे निशुल्क काेडिंग सिखा रहे हैं।
कोडिंग में है सुनहरा भविष्य:
उन्हाेंने बताया कि गूगल के अनुसार 2030 तक काेडिंग एजुकेशन व स्किल्स से ही जाॅब क्रिएट हाेंगे। इस काेड विद्या के तहत स्टूडेंट्स काे क्रिटिकल थिंकिंग, क्रिएटिविटी, कम्यूनिकेशन, काॅलाेब्रेशन, अपॉरच्युनिटी आदि स्किल्स पर फाेकस किया जाएगा।
उन्हाेंने बताया कि युवा जाॅब लेने के बजाय जाॅब देने वाले आंत्रप्रेन्याेर बनें। जिससे बच्चाें काे आगामी समय में अच्छे पैकेज के जाॅब्स मिलने की संभावनाएं बढ़ेंगी। फाउंडर शिवराम चाैधरी ने बताया कि पैरेंट्स अपने बच्चाें काे उनका पैशन समझने में मदद करें और उनकी इच्छा से उन्हें उनका प्राेफेशन चुनने दें