Wed. Nov 6th, 2024

जल जीवन मिशन में उत्तराखंड को मिले 403 करोड़, केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने जारी की तीसरी किस्त

देहरादून,  ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्य अब और रफ्तार पकड़ेंगे। केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने मिशन के लिए चालू वित्तीय वर्ष की 403.12 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त राज्य को जारी कर दी है

जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर को जल संयोजन से जोड़ने की कसरत चल रही है। वर्ष 2019 से अब तक प्रदेश के 75 प्रतिशत परिवारों को जल संयोजन दिए जा चुके हैं। साथ ही ऐसे गांव घोषित किए जा रहे हैं, पूरी तरह से मिशन में आच्छादित हो चुके हैं।

सचिव पेयजल नितेश झा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय से 806.25 करोड़ रुपये की धनराशि दो किस्तों में राज्य को प्राप्त हुई थी। अब तीसरी किस्त भी जारी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब मिशन के कार्यों में और तेजी आएगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *