Fri. Nov 1st, 2024

जिस विकेट पर खेलकर बड़े हुए, वहां तो अच्छा खेलना था’, रोहित ने भारतीय बल्लेबाजों की लगाई क्लास

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 21 रन से हार मिली। इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज भी 2-1 से गंवा दी। हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में नजर आए। पोस्ट मैच शो में उन्होंने बल्लेबाजों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने हार का कारण बल्लेबाजों की नासमझी को बताया है। टीम इंडिया की हार ने इस साल भारत में ही होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हार के बाद क्या बोले रोहित शर्मा
रोहित ने मैच के बाद कहा- मुझे नहीं लगता कि 269 रन बहुत ज्यादा रन थे। दूसरे सेशन में विकेट कुछ ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया था। हमने खराब बल्लेबाजी की। हम इस तरह के विकेट पर खेल कर बड़े हुए हैं, फिर भी बल्लेबाज इस तरह से आउट हुए। बल्लेबाजों को जरूरत थी कि जो उन्होंने बचपन से सीखा, उस पर अमल करें। अच्छी शुरुआत के बाद, एक बल्लेबाज के लिए यह महत्वपूर्ण था कि वह खेल को अंत तक ले जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमने जनवरी से नौ वनडे खेले हैं, लेकिन इसमें कई सकारात्मक पक्ष भी मिले हैं। हमें यह समझने की जरूरत है कि हमें कहां सुधार करने की आवश्यकता है। यह सामूहिक विफलता है और हम इस सीरीज से काफी कुछ सीख सकते हैं। आस्ट्रेलियाई टीम को जीत का श्रेय देना चाहिए। उनके दोनों स्पिनरों ने और तेज गेंदबाजों ने भी दबाव बनाया
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा- यह शानदार दौरा रहा। हमने दिल्ली टेस्ट के बाद से जबरदस्त संघर्ष किया। निचले क्रम ने शानदार बल्लेबाजी की और हमें 270 तक ले गए, वरना हम एक समय 220 तक पहुंचते नहीं दिख रहे थे। यह एक शानदार दौरा रहा है। हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेली, लेकिन जीत हासिल कर सके। यह विकेट पूरी तरह से अलग था। हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की, वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया।
26 घरेलू सीरीज क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में जीतने के बाद टीम इंडिया को यह पहली हार मिली है। तीनों वनडे मिलाकर 194 रन बनाने वाले मिचेल मार्श मैन ऑफ द सीरीज बने। वहीं एडम जैम्पा को तीसरे वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का पिछले चार वर्षों से वनडे क्रिकेट में घरेलू वर्चस्व तोड़ दिया। तीसरे और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को पांच गेंद शेष रहते 21 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। यह भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने कुल आठवीं और भारतीय धरती पर छठी वनडे सीरीज जीती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *