निकायों की 98 किलोमीटर सड़कें लोनिवि को होंगी हस्तांतरित
हल्द्वानी। निकायों की आर्थिक हालात खराब है। निकाय अपनी सड़कों को सही नहीं करा पा रहे हैं। डीएम ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर निकायों की 98 किलोमीटर सड़क निकायों से लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया है।
डीएम धीराज गर्ब्याल को निकायों के लोग सड़क की लगातार शिकायत कर रहे थे। डीएम गर्ब्याल ने मुख्यमंत्री के सामने सड़क की हालत को लेकर अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने मुख्य सड़कों को लोनिवि को हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी थी। इसके बाद मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग ने डीएम से 3.75 मीटर या इससे अधिक चौड़ाई की सड़कों की सूची मांगी थी।
डीएम गर्ब्याल ने बताया कि नैनीताल, कालाढूंगी, रामनगर, हल्द्वानी निकायों की सूची मुख्य सचिव को भेज दी गई है। कहा कि इन सभी सड़कों की लंबाई 98 किलोमीटर है। कहा कि जल्द ही ये सड़कें लोनिवि के पास चली जाएंगी और इन सड़कों की मरम्मत भी होगी