प्रत्येक पंचायत में लगेगी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य चौपाल, हर 15 दिन में तैयार किया जाएगा रोस्टर
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि गांव में ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य चौपाल लगाए जाएंगे। हर 15 दिन में चौपाल लगाने के लिए रोस्टर तैयार किया जाएगा। नवनियुक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला (एएनएम) को पांच साल तक प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं देनी होगी। कोई भी एएनएम पांच साल से पहले ट्रांसफर के लिए सिफारिश नहीं करेगी और न ही सरकार ट्रांसफर करेगी।
सीएम आवास में 824 एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एएनएम की वर्षवार मेरिट आधार पर भर्ती करना कठिन था, लेकिन सरकार ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर लिखित परीक्षा के बजाय वर्षवार नियुक्ति देने का निर्णय लिया है। अब प्रदेश में 92 प्रतिशत एएनएम उपलब्ध हैं।
शेष आठ प्रतिशत एएनएम की नियुक्ति के लिए जल्द ही प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। मेडिकल कॉलेजों में 171 असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन किया गया। मुख्यमंत्री से समय मिलते ही जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। अप्रैल में मेडिकल कॉलेजों से पासआउट होने वाले 300 एमबीबीएस डॉक्टरों को दुर्गम क्षेत्रों में तैनाती दी जाएगी।