Fri. Nov 15th, 2024

मटेला में चोरों ने एटीएम के ताला तोड़ा, केस दर्ज

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-कोसी हाईवे में मटेला के पास स्थित एटीएम का चोरों ने ताला तोड़ दिया। गनीमत रही कि चोर शटर का सेंटर लॉक नहीं खोल सके। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। आबादी के बीच हाईवे पर इस तरह की घटना होने से पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। बैंक प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मटेला के पास स्थित एसबीआई के एटीएम का बीते सोमवार की रात चोरों ने ताला तोड़ दिया। चोर ताला तोड़ने में तो कामयाब रहे लेकिन शटर का सेंटर लॉक नहीं तोड़ सके जिससे चोरी की घटना होने से बच गई। दूसरे दिन मंगलवार को बैंक कर्मियों के मौके पर पहुंचने पर घटना का पता चला। इसके बाद शाखा प्रबंधक रोहित कुमार ने कोतवाली में तहरीर सौंपी।

एसएसआई सतीष कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 511 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सीसीटीवी का कनेक्शन भी काट गए चोर
अल्मोड़ा। जांच अधिकारी एसएसआई सतीष कापड़ी ने बताया कि बैंक और एटीएम के पास सीसीटीवी लगाए गए थे लेकिन चोर इतने शाति थे कि उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी का कनेक्शन काट दिया था। इसके बाद चोरों ने एटीएम का ताला काटा। सीसीटीवी के तार कटने से घटना सीसीटीवी में कैद नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *