Fri. Nov 1st, 2024

सरबजोत सिंह ने लगाया स्वर्ण पर निशाना, वरुण तोमर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता कांस्य

भारतीय पिस्टल शूटरों ने विश्वकप में स्वर्णिम आगाज किया है। अंबाला के सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण और बागपत के वरुण तोमर ने कांस्य पदक जीता है। सरबजोत ने फाइनल में अजरबैजान के रुसलान लुनेव को बेहद आसानी से 16-0 से हराया। हालांकि, महिलाओं में निराशा का सामना करना पड़ा। दिव्या सुब्बाराजू रैंकिंग राउंड पर जरूर पहुंचीं, लेकिन पदक नहीं जीत पाईं। रिद्म सांगवान और मनु भाकर ने 572 और 568 का स्कोर किया। दोनों 13वें और 16वें स्थान पर रहीं।

क्वालिफाइंग में भी शीर्ष पर रहे सरबजोत
मिश्रित और टीम इवेंट में जूनियर विश्व चैंपियन रह चुके 21 वर्षीय सरबजोत ने क्वालिफाइंग राउंड में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 585 का बड़ा स्कोर कियाा। वह सर्वोच्च स्थान पर रहकर रैंकिंग राउंड में पहुंचे। हालांकि, 19 वर्षीय वरुण तोमर ने 579 का स्कोर किया और वह क्वालिफाइंग में आठवें स्थान पर रहकर रैंकिंग राउंड में पहुंचे। सरबजोत ने 98, 97, 99, 97, 97, 97 की सीरीज खेलीं।

रैकिंग राउंड में दबदबे के साथ जीता फाइनल
रैंकिंग राउंड में भी सरबजोत ने जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने 253.2 का स्कोर किया और शीर्ष पर रहे। रुस्लान ने 251.9 का स्कोर किया, जबकि पिछले काहिर विश्वाकप में सरबजोत को हराकर कांस्य जीतने वाले वरुण ने 250.3 का स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहे। नए नियमों के तहत पहले दो स्थान पर रहने वाले शूटरों के बीच फाइनल हुआ, जिसमें एक निशाने के दो अंक होते हैं। पहले 16 अंक बनाने वाला विजेता बनता है। सरबजोत ने 10.4, 10.4, 10.3, 10.2, 10.2, 10.9 के निशाने लगाए। रुस्लान एक भी निशाना नहीं जीत पाए और 0-16 से हार गए।

दिव्या रैकिंग राउंड में पहुंचीं
दिव्या सुब्बाराजू ने क्वालिफाइंग में 579 का स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहकर रैंकिंग राउंड में पहुंचीं, लेकिन रैंकिंग राउंड में वह पांचवें स्थान पर रहीं। चीन की ली जुई ने स्वर्ण, जर्मनी की डोरेन वेनेकैंप ने रजत और चीन की ही वेई कियान ने कांस्य पदक जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *