दुरुस्त हुआ सर्वर, दो दिन बाद प्रधान डाकघर में काम शुरू
अल्मोड़ा। आखिरकार दो दिन बाद प्रधान डाकघर अल्मोड़ा में सर्वर में आई खराबी ठीक हो गई। इससे उपभोक्ताओं ने राहत महसूस की है। दो दिन बाद कामकाज शुरू होने पर डाकघर में काफी भीड़ रही। अल्मोड़ा के प्रधान डाकघर में बीते मंगलवार को सर्वर फेल होने से कामकाज पूरी तरह ठप हो गया था। ऐसे में उपभोक्ता खासे परेशान थे। वे न तो जमा पूंजी निकाल पा रहे थे और ना ही खातों में पैसा जमा करा पा रहे थे।
बृहस्पतिवार को सर्वर में आई तकनीकी खराबी को ठीक कर दिया गया। प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक आरके बिनवाल ने बताया कि सेंट्रल सर्वर में परेशानी आने से कामकाज बाधित हुआ था अब तकनीकी खराबी के ठीक होने के बाद कार्य सुचारु हो गया है।