बेमिसाल रहा पहला साल, नगर-गांव हो रहे खुशहाल : बसंती
बागेश्वर। प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर नुमाइशखेत मैदान में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बहुउद्देश्यीय और चिकित्सा शिविर के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई और स्वास्थ्य जांच की गई।
कार्यक्रम का शुुुभारंभ मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष बसंती देव, विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेश गढि़या, डीएम अनुराधा पाल, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी और हेमा बिष्ट ने दीप जलाकर किया। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। सीएम पुष्कर धामी ने वर्चुअल संबोधन के माध्यम से एक साल की उपलब्धियां बताते हुए उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की बात कही।
मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि पिछले एक साल में नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक सड़क, पेयजल समस्याओं के निदान को काम हुआ है। कृषि, बागवानी, पशुपालन, मछली पालन से किसानों को स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम पहल की गई है। विधायक गढि़या ने कहा कि सरकार ने एक साल में ऐतिहासिक कार्य किया है। जल जीवन मिशन, बेमौसमी सब्जी उत्पादन, मिलेट उत्पादन, मानस खंड के तहत प्रदेश के धार्मिक स्थलों के विकास, स्वरोजगार के क्षेत्र में सरकार उल्लेखनीय कार्य कर रही है।
डीएम पाल ने जिले में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, एसपी हिमांशु वर्मा, एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, सीडीओ संजय सिंह, डीडीओ संगीता आर्या, एसडीएम हरगिरि, मोनिका, सीएमओ डॉ. डीपी जोशी, सीईओ जीएस सौन समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।