मिनी मैराथन में गौरव दौड़े सबसे तेज
अल्मोड़ा। शहीद दिवस पर कुमाऊं मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। नगर के चौघानपाटा से पुलिस लाइन तक 10 किमी मिनी मैराथन में गौरव अधिकारी ने पहला स्थान हासिल किया।
बृहस्पतिवार को शहीद दिवस पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद चौघानपाटा से मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा की युवाओं को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने को इस तरह के आयोजन जरूरी हैं।
कुमाऊं मिनी मैराथन के संयोजक राहुल अधिकारी ने बताया कि मिनी मैराथन में जिले के विभिन्न हिस्सों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। इसमें गौरव अधिकारी प्रथम, दिनेश चंद्र द्वितीय और सागर बिष्ट तृतीय रहे। आयोजक मंडल ने पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे विजेताओं को क्रमश: पांच, तीन और एक हजार का नकद पुरस्कार दिया। संचालन उज्जवल जोशी ने किया।
वहां दिनेश किरौला, राजेंद्र चंद्र जोशी, कैप्टन (सेवानिवृत्त) श्याम सिंह बिष्ट, वैभव पांडेय, हरीश कनवाल, कमल साह, कृष्ण कुमार, हीरा कनवाल, राजेंद्र पाल, राहुल अधिकारी, मोहित बिष्ट आदि मौजूद रहे।