मेडिकल कॉलेज में ओटी का निर्माण पूरा न होने से हस्तांतरण अटका
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा सहित पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत के मरीजों की उम्मीदों को झटका लगा है। मेडिकल कॉलेज में ओटी का निर्माण पूरा न होने से इसका हस्तांतरण अटक गया है जिससे इसके जल्द संचालन की उम्मीद दम तोड़ गई है। ऐसे में मरीजों को ऑपरेशन के लिए फिर से हायर सेंटर की दौड़ लगानी होगी।
अल्मोड़ा में 450 करोड़ से बने मेडिकल कॉलेज का दो साल पूर्व संचालन शुरू कर दिया गया। लेकिन यहां बना ओटी भवन अब तक मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को हस्तांतरित नहीं हो सका है। निर्माण कार्य के चलते ओटी का संचालन नहीं हो रहा है और यहां बड़े ऑपरेशन पूरी तरह से बंद हैं। इसी बीच बीते 22 मार्च को निर्माण कार्य पूरा होने का हवाला देकर ओटी के हस्तांतरण के दावे किए गए थे।
सीडीओ अंशुल सिंह ओटी भवन हस्तांतरित करने के लिए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे लेकिन ओटी में निर्माण कार्य पूरा न होने से इसका हस्तांतरण नहीं हो सका। यहां ऑपरेशन के लिए अल्मोड़ा के साथ ही बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चंपावत के मरीज पहुंचते हैं। लेकिन ओटी का संचालन न होने से उन्हें हायर सेंटर की दौड़ लगानी पड़ रही है। ओटी के हस्तांतरण से इसके संचालन की उम्मीद जगी थी। लेकिन तय समय पर निर्माण कार्य पूरा न होने से मरीजों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है और उन्हें फिर से मायूसी झेलनी पड़ी है।
एक सप्ताह बाद ओटी के संचालन का दावा
अल्मोड़ा। संचालन के लिए बेहद जरूरी ओटी में अब तक बिजली संबंधी कार्य पूरा नहीं हो सका है। बावजूद इसके हस्तांतरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई। अंत में हस्तांतरण की कार्रवाई रोकनी पड़ी। अब कॉलेज प्रबंधन फिर से इसके जल्द संचालन के दावे कर रहा है।
ओटी में बिजली संबंधित कार्य होने हैं, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। एक सप्ताह के भीतर ओटी के हस्तांतरण की कार्रवाई कर इसे हर तरह के ऑपरेशन के लिए संचालित किया जाएगा। – डॉ. सीपी भैैंसोड़ा, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा