Fri. Nov 15th, 2024

गारबेज बिल पर सख्त शिमला नगर निगम:नहीं देने वाले रडार पर, 17 कारोबारियों के बिजली-पानी कनेक्शन कटेंगे, नोटिस जवाब न देने पर एक्शन

राजधानी शिमला में नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स न देने वालों के बिजली पानी कनेक्शन काटने के बाद अब गारबेज बिल नहीं देने वालों पर कार्रवाई कर रहा है। MC ने फर्स्ट फेज में आज से शहर के 17 कारोबारियों के बिजली पानी के कनेक्शन काटे जाने के निर्देश दिए हैं। नोटिस देने के बाद भी इन कारोबारियों ने गार्बेज बिल जमा नहीं कराया।

इन शॉप के कनेक्शन काटने के निर्देश
नगर निगम ने सबसे ज्यादा ढली वार्ड में कारोबारियों के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं। 6 कारोबारी गारबेज बिल नहीं देने पर MC की रडार पर हैं, जिसमें वाइन शॉप, चिकन शॉप, वेजिटेबल शॉप, चिकन शॉप-2, जनरल शॉप, केमिस्ट शॉप और फास्ट फूड शॉप शामिल हैं।

9 वाइन शॉप की बिजली पानी बंद
ढली की 2 वाइन शॉप समेत 9 शराब ठेकेदारों के बिजली पानी कनेक्शन काटने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें कुसुम्पटी वाइन शॉप, खलीनी अपर चौक वाइन शॉप, न्यू शिमला वाइन शॉप, विकास नगर वाइन शॉप, मेहली वाइन शॉप, लोअर पंथाघाटी वाइन शॉप, छोटा शिमला वाइन शॉप शामिल हैं।

संजौली वार्ड में 2 मेडिकल स्टोर, 1 रॉयल ऑटो शॉप का कनेक्शन, बिल नहीं देने पर काटा जाएगा। नगर निगम ने इन कारोबारियों को नोटिस जारी किए थे, लेकिन इसके बाद भी बिल नहीं दिए गए, जिसके जवाब में MC प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है।

133 कारोबारी भी रडार पर
133 के करीब गारबेज बिल नहीं देने वाले भी नगर निगम की रडार पर हैं। शहर में करीब 60 हजार लोग नगर निगम की डोर टू डोर गारबेज सुविधा से जुड़े हैं। इसमें करीब 5 हजार लोग ऐसे हैं, जो समय से बिल नहीं भर रहे। बिल जमा न करने पर नगर निगम सेकेंड फेज में फिर से कार्रवाई करेगा।

नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर BR शर्मा ने कहा कि 50 हजार से ऊपर के बिल न देने वालों के बिजली पानी कनेक्शन काटे जाने के निर्देश दिए हैं। जो लोग नोटिस का जवाब नहीं दे रहे, नगर निगम उन्हें बिलकुल सहयोग नहीं करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *