Fri. Nov 15th, 2024

हरोली में तालाबों का होगा सैंदर्यीकरण:DC ने पूबोवाल, कुठारबीत व दुलैहड़ में किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के हरोली विधानसभा क्षेत्र में तालाबों का सौंदर्यीकरण करने की तैयारी है। इस सिलसिले में गुरुवार को डीसी ऊना राघव शर्मा ने हरोली विधानसभा के पूबोवाल, कुठारबीत और दुलैहड़ में बने तालाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने DFO को तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए जल्द प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

फलदार व छायादार पौधे लगाएं
राघव शर्मा ने कहा कि इन तालाबों के किनारे फलदार और छायादार पौधे लगाए जाएं। जिससे गर्मियों में स्थानीय लोगों को स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।

इस तालाब का होगा सौंदर्यीकरण।
इस तालाब का होगा सौंदर्यीकरण।

पंचवटी पार्क का कार्य जल्द पूरा करें
वहीं, DC ने कहा कि पूबोवाल में निर्माणाधीन पंचवटी पार्क के शेष कार्य को जल्द पूरा किया जाए। इस बारे में उन्होंने हरोली के BDO को निर्देश दिए। कहा कि निर्माण पूरा होने से स्थानीय लोगों को पंचवटी पार्क का लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त डीसी राघव शर्मा ने दुलैहड़ में पंचवटी पार्क के लिए बीडीओ को मनरेगा के तहत बजट प्रावधान कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

डीसी राघव शर्मा तालाब का निरीक्षण करते हुए।
डीसी राघव शर्मा तालाब का निरीक्षण करते हुए।

ये अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके ऊना के DFO सुशील कुमार, PWD के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर जीएस राणा, हरोली के BDO मुकेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *