Fri. Nov 15th, 2024

SBI बैंक में घुसे चोर वेंटिलेशन के रास्ते से आए अंदर, नहीं काट पाए वॉल्ट का ताला

डबरा में मुख्य बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई बैंक में गुरुवार रात चोर घुस गए। चोराें ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है। लेकिन, वे वॉल्ट का ताला नहीं काट पाए। वर्ना बड़ी वारदात से इंकार नहीं किया जा सकता था। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है, और सीसीटीवी के आधार पर चोरों का पता लगाने के प्रयास में जुट गया है।

बता दें, नगर के मुख्य बस स्टैंड के पास एसबीआई बैंक है। इस बैंक में गुरुवार रात चोर घुस गए चोर पीछे वॉशरूम के रास्ते से वेंटिलेशन हटाकर घुसे और कटर से वॉल्ट के बाहर के शटर का ताला भी काट दिया। किस्मत अच्छी रही कि वह मुख्य वॉल्ट को नहीं काट पाए जिसमें करोड़ों रुपया रखा हुआ था।

सफाई कर्मी ने देखा वॉल्ट के शटर खुले

सबसे बड़ी बात यह है कि चोर रात्रि 10:15 के आसपास बैंक में लगे सीसीटीवी में दिखे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद थे जो इतनी जल्दी ही उन्होंने वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। पूरे मामले में हैरानी की बात यह है कि शुक्रवार सुबह जब बैंक प्रबंधन पहुंचा तो उन्हें किसी भी अनहोनी की आशंका नहीं हुई। हालांकि बाद में जब सफाई कर्मचारी ने जब सफाई चालू की तो वॉल्ट के शटर को खुला पाया उसके बाद ही बैंक में हलचल मच गई। तत्काल कर्मचारियों द्वारा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधन को अवगत कराया और पुलिस अधिकारियों को भी मामले की सूचना दी।

रात 10 बजे बैंक में हुए दाखिल

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी विवेक शर्मा और थाना प्रभारी केपी यादव तत्काल मौके पर पहुंच गए। जब बारीकी से निरीक्षण किया तो पाया कि चोर बैंक में 10:15 बजे के आसपास अंदर थे और वह पीछे के रास्ते से अंदर घुसे हैं वह अपने साथ थैले में रखकर कटर मशीन भी लाये थे जिससे वॉल्ट का ताला काटा गया।सबसे बड़ी बात यह है कि चोरों ने बैंक में लगे अधिकांश सीसीटीवी को दीवार की तरफ कर दिया ताकि वह पहचान में ना आ सके।पुलिस मौके पर पहुंची तो सारे एंगलों से जांच भी प्रारंभ की है।

बताया जा रहा है कि पीछे रेस्ट हाउस से उस बादामी कॉम्प्लेक्स में एंटर हुए जिसमें एसबीआई बैंक बनी हुई है पीछे का हिस्सा खाली है। यही कारण रहा कि चोरों ने वारदात को अंजाम देते रहे।इस पूरे मामले में यह तो किस्मत अच्छी रही कि चोर मुख्य वॉल्ट का ताला नहीं काट सके वरना करोड़ों रुपए की चोरी की वारदात से इनकार नहीं किया जा सकता था फिर भी इस मामले को देखकर इतना तो कहा जा सकता है कि डबरा नगर में वारदातों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है और चोर भी बेखौफ बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *