नीति आयोग ने जिले का तीन करोड़ का प्रस्ताव किया मंजूर
रुद्रपुर। जिले में कृषि क्षेत्र में विकास के लिए नीति आयोग ने तीन करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। शुक्रवार को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग की 38वीं बैठक में सतत और समावेशी कृषि को बढ़ावा देने का प्रस्ताव यूएस नगर से दिया गया। प्रस्ताव की समीक्षा के बाद इसे पुरस्कार के लिए मंजूर किया गया।
सीडीओ विशाल मिश्रा ने बताया कि प्रस्ताव के क्रियान्वयन और समीक्षा के लिए एक कमेटी गठित होगी। वहां पर प्रशिक्षु आईएएस अनामिका, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, सीएओ एके वर्मा, पीरामल फाउंडेशन की ओर से डिस्ट्रक्टि लीड आशीष भटनागर आदि थे।