Wed. Nov 6th, 2024

3 अप्रैल से पटना के लिए समर स्पेशल ट्रेन:अहमदाबाद- पटना ट्रेन कोटा होकर गुजरेगी, 27 जून तक 13-13 ट्रिप चलेगी

कोटा गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेन में वेटिंग क्लियर करने के लिए रेल प्रशासन अहमदाबाद- पटना- अहमदाबाद समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि 3 अप्रैल से 27 जून तक गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 13-13 ट्रिप चलेगी। जो कोटा मण्डल के कई स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

अहमदाबाद से पटना के लिए हर सोमवार सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। मंगलवार रात 9 बजकर 5 मिनट पर पटना पहुंचेगी। वापसी गाड़ी पटना से अहमदाबाद के लिए हर मंगलवार रात 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर गुरुवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी। इस गाड़ी में विभिन्न दर्जे के कुल 22 कोच होंगे।

इन स्टेशनों पर रुकेगी

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में अहमदाबाद पटना-अहमदाबाद के बीच नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर,जौनपुर सिटी , वाराणसी, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *