34.50 लाख से बनेगी फगुनियाखेत-कोटली तोक रोड
नैनीताल। लंबे समय बाद शासन ने नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के फगुनियाखेत-कोटली रोड निर्माण की स्वीकृति दे दी है। सड़क निर्माण का शासनादेश जारी हो चुका है। इस सड़क के निर्माण के लिए शासन ने 34.50 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।
नैनीताल विधानसभा क्षेत्र का कोटली तोक आजादी के बाद से सड़क सुविधा से वंचित था। सड़क न होने के कारण वजून, फगुुनियाखेत, कोटली समेत आसपास के कई गांवों के लोगों को रोड तक पहुंचने के लिए पांच किमी का सफर पैदल ही तय करना होता था। रामनगर के दुर्गापुरी मोहल्ला निवासी समाजसेवी हरीश चंद्र सती ने बताया कि फगुनियाखेत से कोटली तोक तक पांच किमी सड़क निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। बताया कि इसके लिए शासन ने धनराशि स्वीकृत की हैं। उत्तराखंड शासन के संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने लोनिवि के प्रमुख अभियंता को शासनादेश भेजकर प्रस्तावित सड़क को प्रशासनिक अनुमोदन एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने की जानकारी दी है