IPL 2023: सुनील गावस्कर ने MS Dhoni की तारीफ में पढ़े कसीदे, 2018 को याद कर बताया क्यों दूसरों से हैं अलग
आईपीएल 2023 की शुरुआत में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है. टूर्नामेंट का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा. यह मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इससे पहले, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि क्यों धोनी से दूसरों से अलग हैं? क्या चीज़ उन्हें दूसरे से अलग कप्तान बनाती है
सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले बात करते हुए धोनी की कप्तानी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कैसे 2 साल बैन के बाद धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता.
‘आपकी कप्तानी की काबिलियत के बारे में बताता है’
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, “मुझे लगता है कि जब चेन्नई सुपर किंग्स ने वापसी की और ट्रॉफी जीती तो यह शानदार चीज़ थी, क्योंकि पूरी टीम दो साल तक एक साथ नहीं थी और वो अलग-अलग फ्रेंचाइज़ी से खेल रहे थे, फिर उन्होंने वापसी की. यह आपकी कप्तानी की काबिलियत के बारे में बताता है.
सुनील गावस्कर ने आगे बात करते हुए कहा, “ये आपको बताता कि कैसे एक आदमी गैप के बाद टीम को साथ ला सकता है. एक गैप के बाद टीम को साथ लाना काबिल-ए-तारीफ है. मुझे लगता है कि उस सीज़न उन्होंने जो शॉट खेले, मुझे याद है कि एक मैच में टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे और धोनी ने ऑफ स्टंप के बाहर से शॉट मारा, जो लॉन्ग ऑन पर छक्का गया था. हमने पहले भी धोनी से ये देखा है.
सीएसके के लिए अच्छा नहीं रहा था 2022 का सीज़न
पिछला सीज़न यानी आईपीएल 2022 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी खराब रहा था. 10 टीमों वाले पॉइंट्स टेबल में चेन्नई 9वें स्थान पर मौजूद थी. टीम ने उस साल 14 में सिर्फ 4 मैच जीते थे और 10 गंवाए थे