आगरा में किसानों पर आफत बनकर टूटी बेमौसम बरसात, सरसों की फसल को पहुंचा नुकसान, गेहूं और आलू पर भी पड़ा असर
बेमौसम बारिश से सर्वाधिक नुकसान सरसों की फसल को हुआ है। खेरागढ़ के 12 गांवों में सरसों की 60 प्रतिशत और बाह के छह गांवों में 58 प्रतिशत फसल को नुकसान हुआ है। गेहूं और आलू को भी 25 से 30 प्रतिशत तक क्षति हुई है। प्रशासन का सर्वे अंतिम चरण में है।
एक माह से बेमौसम बारिश रुक-रुक कर हो रही है। तीन सप्ताह पूर्व हुई वर्षा का सर्वे अंतिम चरण में है। तीन दिन में 28 मिलीमीटर और दो सप्ताह पूर्व दो दिन में 12 मिलीमीटर वर्षा हुई। एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि खेरागढ़ तहसील के गांव नौनी, दहगवां, डांडा, घुसियाना, कुल्हाड़ा, शाहपुर जगनेर, सरैंधी, चंदसौरा, उदैना, बाह तहसील में रेहा, मनसुखपुरा, टीकतपुरा, मेदीपुरा, पलोखरा में सरसों की फसल को सर्वाधिक नुकसान हुआ है।