सरकार ने रोजगार देने का लक्ष्य बड़ा, लेकिन ऋण देने में बैंकों का अड़ंगा, जानिए क्या है स्थिति
मुख्यमंत्री स्वरोजगार नैनो योजना में सरकार ने रोजगार देने का लक्ष्य बड़ा रखा है, लेकिन ऋण देने में बैंकों का अड़ंगा है। इस योजना में सरकार 2022-23 में 10 हजार लोगों को स्वरोजगार देने का लक्ष्य रखा था। इसके सापेक्ष जनवरी तक मात्र 16.45 आवेदकों को ही ऋण वितरित हुआ है।
कोविड महामारी में लॉकडाउन के चलते लोगों की आजीविका प्रभावित हुई थी। इस देखते हुए सरकार ने 2021 में मुख्यमंत्री स्वरोजगार नैनो योजना शुरू की थी, जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के छोटे व्यवसायी व रेहड़ी फड़ लगाने वालों को व्यवसाय के लिए 50 हजार रुपये तक ऋण की सुविधा है।
सरकार ने योजना में 10 हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा था, लेकिन जनवरी तक कई बैंकों ने 2,646 आवेदन स्वीकृत किए। 1,645 आवेदनों को ही ऋण वितरित किया है।