हल्द्वानी। काशीपुर से रामनगर और रामनगर से काशीपुर जाने वाले लोगों का सफर सुहाना होने जा रहा है। काशीपुर से रामनगर 24 किलोमीटर सड़क टू लेन से बढ़कर अब फोरलेन होगी। एनएच ने केंद्र को 600 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है। इसी महीने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इस सड़क के लिए वित्तीय स्वीकृति दे सकता है।
रामनगर में कार्बेट पार्क है। यहां देश-विदेश के पर्यटक आते हैं। जाम के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। काशीपुर तक सड़क फोरलेन है जबकि काशीपुर से रामनगर तक टू लेन है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या और रामनगर को बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए एनएच ने रामनगर से काशीपुर तक सड़क को फोर लेन करने का प्रस्ताव सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजा था। मंत्रालय से सड़क फोरलेन करने की सहमति दी थी और एनएच से इसकी डीपीआर बनाकर भेजने के आदेश दिए थे।
इसी क्रम में एनएच ने रामनगर से काशीपुर तक 24 किलोमीटर सड़क फोरलेन करने के लिए 600 करोड़ की डीपीआर बनाकर भेज दी है। एनएच के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार पांडे ने बताया कि केंद्र इसी महीने वित्तीय स्वीकृति जारी कर सकता है। वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद फोरलेन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
टनकपुर से पिथौरागढ़ 354.39 करोड़ से भूस्खलन वाले 60 क्षेत्र होंगे सही
हल्द्वानी। टनकपुर से पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एनएच 09 में 60 भूस्खलन वाले क्षेत्र को सही करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 354.39 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। एनएच के अधीक्षण अभियंता अरूण कुमार पांडे ने बताया कि टनकपुर से पिथौरागढ़ जाने वाले मार्ग में 60 क्षेत्र ऐसे हैं, जहां मानसून सीजन में भूस्खलन होता है। इन क्षेत्रों को सही करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को 354.39 करोड़ की डीपीआर भेजी गई थी। मंत्रालय ने वित्तीय स्वीकृति दे दी है। भूस्खलन वाले क्षेत्र में पहाड़ी के सुरक्षात्मक उपाय किए जाएंगे।