Wed. Nov 6th, 2024

जंगली जानवरों से बचाव की भी तैयारी, ड्रोन से होगी जंगलों में निगरानी

पंतनगर और बरहैनी रेंज जंगल से सटे होने के कारण आए दिन वहां सड़कों पर जंगली जानवर देखे जाते हैं। जी-20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों के की सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम तैनात कर ड्रोन से जंगल में निगरानी करने का निर्देश दिया है। पंतनगर और बरैहनी में भी दो-दो पशु चिकित्सकों के साथ टीम तैनात की गई हैं।

28 से 30 मार्च के बीच रामनगर में जी-20 सम्मेलन के लिए आने वाले मेहमानों का रूट पंतनगर एयरपोर्ट से रुद्रपुर, बाजपुर से होते हुए रामनगर के लिए तय है। रूट में पंतनगर और बरहैनी के घने जंगल पड़ते हैं। ऐसे में जंगली जानवरों का सड़क पर आने का खतरा रहता है। कभी-कभी जानवर लोगों को नुकसान पहुंचाने के साथ रोड भी ब्लॉक कर देते हैं। सम्मेलन को देखते हुए वन विभाग की अतिरिक्त टीम वहां तैनात की गई है, जिससे की ऐसी समस्या न हो।

केंद्रीय वन प्रभाग अधिकारी वैभव कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम ड्रोन से जंगलों पर नजर रखेंगी। इसके अलावा पंतनगर और बरैहनी में दो-दो पशु चिकित्सकों की टीम लगाई हैं, जो जानवरों के घायल होने पर उनका मौके पर ही इलाज करेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *