Wed. Nov 6th, 2024

एमडीडीए का बजट देगा नई आवासीय योजनाओं की सौगात

देहरादून। कम बजट में राजधानी में आशियाने का सपना देख रहे लोगों की उम्मीदें आज मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की बोर्ड बैठक से पूरी होंगी। इस बार प्राधिकरण अपने बजट में नई आवासीय योजनाएं लेकर आ रहा है। इनमें प्लॉट से लेकर फ्लैट तक शामिल हैं। इसके अलावा दून के विकास से जुड़ी कई अन्य परियोजनाएं भी आएंगी।
मंगलवार को एमडीडीए की बोर्ड बैठक बजट पेश होगा। इसमें राजधानी के लिए बहुप्रतीक्षित आवासीय परियोजनाओं के एलान के साथ ही बजट का आवंटन किया जाएगा। इन परियोजनाओं के एलान के लिए काफी समय से तैयारी की जा रही थी। भूमि चिन्हित करने के बाद ही आवासीय परियोजनाओं का खाका तैयार किया गया। आज इन्हें बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि बहुमंजिला आवास की एक परियोजना भी बजट में शामिल होगी। इससे हजारों की संख्या में आवास बनाए जा सकेंगे।

अब तक की सबसे बड़ी इस आवासीय योजना के लिए मार्च से लॉटरी के फार्म उपलब्ध हो जाएंगे। अधिकारियों का दावा है कि मार्च से ही निर्माण भी शुरू हो जाएगा। करीब दो साल में आवास तैयार होंगे। बैठक में योजना को मंजूरी मिलते ही आवासीय योजना के डिजाइन का जिम्मा कंपनी को दिया जाएगा। इसमें उच्च आय वर्ग (एचआईजी) और मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) दोनों वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। निर्बल आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) फ्लैट को लेकर भी बोर्ड बैठक में चर्चा होगी।

बैंक से मिलेंगे आवेदन पत्र
प्लॉट और आवास के लिए प्राधिकरण आवेदन पत्र निकालेगा। आवेदन पत्र प्राधिकरण की ओर से निर्धारित शुल्क देकर बैंकों से प्राप्त किए जा सकेंगे। फार्म संबंधित बैंक में ही जमा किए जाएंगे। प्राधिकरण लॉटरी निकालेगा। जिस व्यक्ति के नाम आवास निकलेगा उसे कीमत का कुछ प्रतिशत (अभी तय नहीं) बतौर डाउन पेमेंट जमा करना होगा।

एमडीडीए आम जनता के हित में बजट पेश करेगा। प्राधिकरण का प्रयास है कि महानगर में रहने वालों को अधिकतम सुविधा दी जा सके।
-बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *