कौसानी के लिए बनेगी पंपिंग पेयजल योजना
बागेश्वर। पर्यटननगरी कौसानी की पेयजल किल्लत जल्द दूर होने की उम्मीद है। शासन ने कौसानी में पंपिंग पेयजल योजना को मंजूरी दी है। इसके लिए तेईस करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। कौसानी में डेढ़ एमएलडी क्षमता की पेयजल योजना बनाई जानी है। योजना की टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
कौसानी लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहा है। पानी की कमी के कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है। पानी का इंतजाम करने के लिए आम लोगों समेत होटल व्यवसायियों को भी मशक्कत करनी पड़ रही है। कौसानी में वर्षभर बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। इसलिए स्थानीय विधायक और समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कौसानी के लिए पंपिंग पेयजल योजना बनाने की घोषणा की थी। इसे शासन की मंजूरी मिलने से नई योजना बनने पर पर्यटननगरी की पेयजल किल्लत दूर होने की उम्मीद है। इसका लाभ स्थानीय लोगों समेत सैलानियों को भी मिलेगा।
उधर जिले के तरमोली क्षेत्र के लोग भी लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे थे लेकिन अब इस गांव में भी चौदह करोड़ रुपये की लागत से एक एमएलडी क्षमता की पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
कौसानी और तरमोली क्षेत्र की पेयजल किल्लत का समाधान जल्द हो जाएगा। तरमोली में पेयजल योजना का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। कौसानी योजना का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। – चंदन राम दास, समाज कल्याण मंत्री, उत्तराखंड।
अगले बीस दिन के भीतर कौसानी पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। कौसानी और तरमोली पेयजल योजना का काम समय पर पूरा किया जाएगा। – वीके रवि, ईई, पेयजल निगम, बागेश्वर