Wed. Apr 30th, 2025

राजस्थान के घोड़ों से बढ़ी चैती मेले की रौनक

काशीपुर। चैती मेले में राजस्थान के बल्होत्रा से आए घोड़ों ने रौनक बढ़ा दी है। सोमवार को जटपुरा (मुरादाबाद) का घोड़ा व्यापारी पांच साल का काले रंग का घोड़ा लेकर पहुंचा। इसकी कीमत 15 लाख रुपये रखी गई है। फईम ने बताया कि अब तक घोड़े की कीमत नौ लाख रुपये लगा चुकी है। उद्योग विभाग ने यहां पर हथकरघा बाजार लगाया है।उद्योग विभाग की डिजायन सेंटर प्रभारी कुमकुम पोखरिया ने बताया प्रशासन ने 45 दुकानों के लिए जगह निशुल्क उपलब्ध कराई है।
नक्खासा बाजार में अभी सस्ते घोड़ोंं की ही बिक्री हो रही है। मेला मजिस्ट्रेट अभय प्रताप सिंह ने बताया नक्खासा बाजार में जेबकतरों व अराजक तत्वों पर नजर रखने को 30 सीसीटीवी कैमरे और लाइट की उचित व्यवस्था की गई। मेला थाना पुलिस एक-एक दुकानदार का सत्यापन करा रही है। दुकान ठेकेदार केदार पंडित ने बताया अब तक 75 फीसदी दुकानें बन चुकी हैं। प्रसाद मार्केट में सभी दुकानें लग गई हैं। क्राकरी मार्केट, मीना बाजार व ढोलक बाजार में भी अधिकतर दुकानें बुक हो गई है, लेकिन दुकानदारों ने दुकान नहीं लगाई हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *