Thu. Nov 7th, 2024

ऊना में जून तक तैयार होगा फुटओवर ब्रिज:रेलवे स्टेशन पर काम जारी, डेढ़ साल पहले बन चुका है सेकेंड प्लेटफार्म

हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन आने वाले पैसेंजर्स जल्द ही एक से दूसरे प्लेटफार्म पर आ जा सकेंगे। इसके लिए स्टेशन पर रेलवे फुटओवर ब्रिज का काम आरंभ हो गया है। प्लेटफार्म नंबर 1 पर FOB के फाउंडेशन बेस में फिर से कंकरीट भरी जा रही है। क्योंकि पहले बने फाउंडेशन बेस की अलाइनमेंट दुरुस्त नहीं थी। जबकि सेकेंड प्लेटफार्म पर पहले से फाउंडेशन बेस तैयार है।

कंपनी के इंजीनियर ने कहा कि जून माह तक फुटओवर ब्रिज तैयार हो जाएगा। हालांकि इस रेलवे स्टेशन पर सेकेंड प्लेटफार्म बने हुए डेढ़ साल से अधिक हो गया है। इस रेलवे स्टेशन में फुटओवर ब्रिज लगभग 27 मीटर लंबा व 3 मीटर चौड़ा होगा। इसके लिए जालंधर से कुछ मैटेरियल स्टेशन पर आ चुका है। जल्द ही फुटओवर ब्रिज का स्ट्रक्चर खड़ा करने का काम शुरू होगा।

रेलवे स्टेशन में फुटओवर ब्रिज बनने से पैसेंजर्स को काफी सुविधा होगी।

ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर FOB की दरकार
बता दें कि ऊना रेलवे स्टेशन में ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर फुटओवर ब्रिज और सेकेंड प्लेटफार्म की दरकार थी। क्योंकि 2 ट्रेनें आने पर पैसेंजर्स को क्रॉसिंग लाइन पर उतरना पड़ता है। इस बारे में स्थानीय भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मसला उठाया। इसके बाद सेकेंड प्लेटफार्म व फुटओवर ब्रिज के लिए बजट मंजूर किया

मौजूदा समय में अंब-अंदौरा स्टेशन में 2 रेलवे प्लेटफार्म हैं। दोनों प्लेटफार्म फंक्शनल हैं। जिससे पैसेंजर्स को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में आसानी रहती है। वहीं, ऊना रेलवे स्टेशन में लगभग डेढ़ साल से सेकेंड प्लेटफार्म तैयार है। जिसमें अभी लूप लाइन बिछाई जानी है। इसके बाद ही सेकेंड प्लेटफार्म से ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *