पिथौरागढ़। नगर के बरखालेख में पैराग्लाइडिंग जोन विकसित किया जाएगा। डीएम ने व्यावसायिक पैराग्लाडिंग जोन विकसित करने के लिए केएमवीएन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ पुरान पट्टी के बरखालेख का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को प्रवेश और निकासी द्वार को विकसित करने के निर्देश दिए।
बता दें कि पिथौरागढ़ जिला पैराग्लाइडिंग के लिए मुफीद है। वर्ष 2017 में पिथौरागढ़ में अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता हुई थी। साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर पैराग्लाइडिंग के लिए नए स्थलों को विकसित करने की योजना बनाई जा रही है।
इसके तहत मंगलवार को डीएम रीना जोशी ने पिथौरागढ़ तहसील के पुरान पट्टी के ग्राम बरखालेख में पैराग्लाइडिंग स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पैराग्लाइडिंग का डैमो भी किया गया। इस मौके पर तहसीलदार पंकज चंदोला आदि अधिकारी मौजूद रहे।