Tue. Dec 24th, 2024

उत्तराखंड प्रो लीग का उद्घाटन आज

रुद्रपुर। आईपीएल की तर्ज पर प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे उत्तराखंड प्रो लीग का आज दोपहर तीन बजे उद्घाटन किया जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला शुक्रवार को बागेश्वर चैलेंजर्स और पिथौरागढ़ पैंथर्स के बीच खेला जाएगा।

प्रदेश में पहली बार टेनिस बॉल से बढ़े स्तर पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छह जिलों की आठ टीम प्रतिभाग कर रही हैं। यूपीएल के चेयरमैन डीबी चंद ने बताया कि दूरदराज से राष्ट्रीय खिलाड़ियों, टीम ऑनर व उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया है। उत्तराखंड प्रो लीग का उद्घाटन दोपहर तीन बजे काशीपुर रोड स्थित रुद्र लायंस क्रिकेट एकेडमी में किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल कुंवर सिंह भंडारी रहेंगे। इस दौरान लीग के ब्रांड एंबेसडर जगजीवन कन्याल, दीपक पांडे, सीके जोशी, विक्की योगी, पल्लवी नायर, विष्णु अधिकारी, केशव ठाकुर, नवीन चंद आदि थे।

विजेता टीम को मिलेंगे 5 लाख रुपये
विजेता टीम को पांच लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि उप विजेता टीम को दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। मैन ऑफ द सीरीज विजेता को 25 हजार रुपये व बेस्ट बैट्समैन व बॉलर को 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

हर टीम में 12 खिलाड़ी उत्तराखंड के होंगे शामिल
लीग में राज्य से बाहर के 24 राष्ट्रीय स्टार टेनिस क्रिकेट खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे। प्रत्येक टीम में 12 उत्तराखंडी खिलाड़ी और तीन राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगे। लीग के सफल आयोजन के लिए मुंबई की स्पोर्ट्स इवेंट कंपनी अल्टीमेट स्पोर्ट्स इवेंट कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन टीमों के बीच होंगे मुकाबले
पहला मैच – बागेश्वर चैलेंजर व पिथौरागढ़ पैंथर के बीच
दूसरा मैच – अल्मोड़ा अटैकर्स व हल्द्वानी कैपिटल
तीसरा मैच – ऊधमसिंह नगर लायंस व रुद्रपुर किंग्स
चौथा मैच – नैनीताल टाइगर व चंपावत रॉयल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *