Wed. Dec 25th, 2024

दून विवि में प्रवेश के लिए 20 के बाद होंगे आवेदन

दून विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए 20 अप्रैल के बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद जून के दूसरे सप्ताह में छात्रों के दाखिले से पहले प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षा पास करने वाले छात्रों को वरीयता दी जाएगी। एक अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

एक अप्रैल से स्कूलों में नया सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में कॉलेज और विश्वविद्यालय की ओर से भी आवेदन प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार की जा रही है। दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्रों के दाखिले और आवेदन के लिए आवेदन कमेटी की मीटिंग हो गई है। मीटिंग में यह तय हुआ है कि आवेदन के लिए 20 अप्रैल के बाद वेबसाइट पर जानकारी डाल दी जाएगी। प्रवेश परीक्षा चार-पांच सेक्टर में ऑल इंडिया लेवल पर होगी।

– ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी के लिए होंगे आवेदन –
विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एचसी पुरोहित ने बताया कि विवि में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के अलावा पीएचडी भी होती है। इसमें बीए, बीएसी, बीकॉम ऑनर्स, बीबीए, एमए, एमबीए, एमएससी, एमकॉम, पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर सबसे अधिक सीटें बीकॉम ऑनर्स और सबसे कम सीटें फॉरेन लैंग्वेज में हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *