72 लाख में होगी कूड़े के ढेर की छंटाई, निर्माणाधीन ट्रेचिंग ग्राउंड में किया जाएगा निस्तारण
उत्तरकाशी, अब जल्द ही ताबांखाणी के पास पिछले पांच वर्षों से लगे कूड़े के ढेर से मुक्ति मिल सकती है। इसके लिए नगर पालिका ने निविदा आमंत्रित कर कूड़ा छंटाई का काम शुरू कर दिया है। पालिका ने 72 लाख में कूड़े की छंटाई करने का कार्य देहरादून की एक फर्म को दिया है, जिससे अजैविक कूड़े का विधिवत रूप से निस्तारण हो सके। इसके अलावा यह भी प्रयास किया जा है कि जो कूड़ा वर्तमान में शहर से निकल रहा है, उस कूड़े का विधिवत निस्तारण तिलोथ में निर्माणाधीन ट्रेचिंग ग्राउंड में किया जाएगा
चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव उत्तरकाशी में कूड़े की समस्या सबसे अधिक विकराल है। चारधाम यात्रा के दौरान यह समस्या और अधिक विकराल हो जाती है। पिछले पांच वर्षों से कूड़ा तांबाखाणी सुरंग के बाहर वाले पुराने मार्ग पर डाला जा रहा है।
करीब तीन सौ मीटर क्षेत्र में यहां कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है। इस कूड़े को हटाने के लिए नगर पालिका ने कई बार निविदा निकाली। कुछ कंपनियों ने नाम के लिए कुछ ट्रक कूड़ा उठाया और उसे ऋषिकेश लेकर गए। अभी भी कूड़े का ढेर बरकरार है।
नगर पालिका के ईओ शिव सिंह चौहान ने कहा कि कूड़े की विधिवत रूप से छंटाई के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी। इसके लिए पहले डीपीआर भी तैयार की गई। उससे पहले बिना डीपीआर की निविदा निकाली गई थी। इस बार देहरादून की एक फर्म को काम दिया गया है। एक सप्ताह के अंतराल में कूड़ा छंटाई का कार्य शुरू हो जाएगा। चारधाम यात्रा से पहले पूरे कूड़े की छंटाई हो जाएगी