Wed. May 14th, 2025

जमरानी परियोजना: एनटीसीए की एनओसी के लिए सिंचाई विभाग ने दिये 14.40 लाख

हल्द्वानी। जमरानी बांध परियोजना को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) से एनओसी प्राप्त करने के लिए सिंचाई विभाग ने वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया देहरादून (डब्ल्यूआईआई) को 14.40 लाख रुपये की राशि दी है। अब जमरानी परियोजना को जल्द ही एनटीसीए की ओर से एनओसी मिलने की उम्मीद है।

जमरानी बांध परियोजना को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से जनवरी माह में विधिवत मंजूरी मिल गई थी जिसके बाद परियोजना को अब सिर्फ एनटीसीए से एनओसी मिलनी ही शेष रह गई है। इसको लेकर भी अब प्रक्रिया तेज हो गई है। इस संबंध में एनटीसीए ने डब्ल्यूआईआई देहरादून को त्वरित रिपोर्ट देने के लिए कहा था। डब्ल्यूआईआई ने एनओसी के लिए सिंचाई विभाग को 14.40 लाख रुपये खर्च आने की बात कही थी जिस पर शासन को पत्र भेजा गया। सिंचाई विभाग ने शासन से मिली राशि डब्ल्यूआईआई को दे दी है। अब एनटीसीए की ओर से एनओसी को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *