रैगिंग प्रकरण : एक छात्र छह माह और दो एक-एक माह के लिए कोर्स से बाहर
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग प्रकरण में लिप्त पाए गए तीन सीनियर छात्रों को दोषी पाए जाने पर नोटिस दे दिए गए हैं। एंटी रैगिंग कमेटी की जांच के बाद एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के एक छात्र को छह माह और दो को एक माह के लिए पाठ्यक्रम से बाहर कर दिया है। तीनों छात्रों को छह माह से हॉस्टल से निष्कासित भी किया गया है। साथ ही 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
बीते शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 2021 बैच के तीन छात्राें ने मेस में शाम के समय 2022 बैच के छात्रों के साथ रैगिंग की थी। सोमवार को एंटी रैगिंग कमेटी ने बैठक कर मामले में तीनों छात्रों पर कार्रवाई करते हुए इसकी जांच की। कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद कॉलेज प्रशासन ने तीनों दोषी छात्रों को नोटिस जारी कर दिया बृहस्पतिवार को प्रबंधन ने रैगिंग में लिप्त एक छात्र पर 25 हजार का जुर्माना लगाकर छह महीने के लिए छात्रावास और पाठ्यक्रम से बाहर कर दिया है जबकि दो छात्राें को 25 हजार के जुर्माने के साथ ही 6 महीने के लिए छात्रावास से बाहर और एक-एक महीने के लिए पढ़ाई से बाहर किया है। इधर, कॉलेज प्रबंधन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि छात्रों के परिजनों को पत्र भेजकर नोटिस दे दिए हैं। परिजनों के पहुंचने पर छात्रों को उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा