Sun. Nov 24th, 2024

अल्मोड़ा में तीन स्टेट हाईवे पर बनेंगे 16 नए पुल

अल्मोड़ा। जिले के तीन स्टेट हाईवे पर सालों पुराने जर्जर पुल से मुक्ति मिलेगी। एसएच-14, 32 और 33 में 16 नए पुल बनेंगे जिनकी भार क्षमता भी अधिक होगी। जल्द पुल की डीपीआर तैयार की जाएगी, जिसमें 63 लाख रुपये खर्च होंगे।

अल्मोड़ा जिले में खैरना-रानीखेत-मोहन (एसएच-14), मरचूला-सराईखेत (एसएच-32) और भिकियासैंण-देघाट (एसएच-33) में 16 पुल ऐसे चिह्नित हैं जो सालों पुराने हैं और जर्जर हालत में हैं। भारी वाहनों के गुजरने पर इनकी भार क्षमता कम होने से सफर खतरनाक बना हुआ है। जल्द ही इन पुल का नवनिर्माण होगा और इनके स्थान पर नए स्वरूप के पुल नजर आएंगे, जिसकी कवायद शुरू हुई है। लोनिवि को नए पुलों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। प्रथम चरण में विभाग 63 लाख रुपये से इनकी डीपीआर और डिजाइन तैयार करेगा।

पुराने पुल की भार क्षमता है 16.20 टन
अल्मोड़ा। तीनों स्टेट हाइवे पर स्थित इन पुल की भार क्षमता 16.20 टन है। वर्तमान में इन पर इससे अधिक क्षमता के माल वाहक वाहन गुजरते हैं, जिससे खतरा रहता है। पुराने पुल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। अब इन सभी पुल का नवनिर्माण होगा, जिनकी भार क्षमता 28.20 टन होगी।

इतने पुल का होगा निर्माण
एसएच संख्या पुल
एसएच-14 6
एसएच-32 4
एसएच-33 6

तीनों स्टेट हाइवे पर 16 नए पुल का निर्माण होगा, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द इनकी डीपीआर और डिजाइन तैयार किया जाएगा।
ओंकार पांडे, ईई, लोनिवि, प्रांतीय खंड, रानीखेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed