अल्मोड़ा में 5 तो जागेश्वर में हुई सबसे अधिक 16 एएमएम बारिश
अल्मोड़ा। जिले में शुक्रवार को पूरे दिन धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही। सुबह से ही बादल छाए रहे, जिससे धूप का असर कम रहा। वहीं बीते बृहस्पतिवार देर रात तक हुई बारिश के बाद शुक्रवार सुबह कोसी, शीतलाखेत, धामस, खूंट, डीनापानी, फलसीमा सहित अन्य घाटी वाले इलाकों में कोहर छाया रहा। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक जिला मुख्यालय में बीते 24 घंटों में 4.8, रानीखेत, चौखुटिया में 6-6, सोमेश्वर में 6.4, भिकियासैंण में 10, जागेश्वर में 16.5, ताकुला में 13.5 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी है तो लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है।