खटीमा नगर पालिका भेजे गए बनबसा के प्रभारी ईओ
बनबसा (चंपावत)। बनबसा के प्रभारी ईओ को उनके मूल पद सहायक लेखाकार पर खटीमा नगरपालिका में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसी के साथ बनबसा नगर पंचायत चेयरमैन और ईओ के बीच उपजे विवाद का भी पटाक्षेप हो गया।
चार दिन पूर्व चेयरमैन रेनू अग्रवाल, उनके पति संजय अग्रवाल और ईओ राकेश कोटिया के बीच टनकपुर स्थित सीएम कार्यालय में समझौता वार्ता हुई थी। बनबसा नगर पंचायत के प्रभारी ईओ के खटीमा नगर पालिका में उनके मूल पद सहायक लेखाकार पर स्थानांतरण कर दिए जाने के बाद उनके और बनबसा नगर पंचायत चेयरमैन के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद का समापन हो गया है।
शहरी विकास अनुभाग के अनुसचिव सूरज सिंह बिष्ट के 28 अप्रैल 2023 के पत्र में बनबसा नगर पंचायत के प्रभारी ईओ राकेश कोटिया का स्थानांतरण उनके मूल पद सहायक लेखाकार के पद पर खटीमा नगर पालिका कर दिया गया है। उनके स्थान पर नगर निगम हल्द्वानी के सहायक लेखाकार दीपक बुड़लाकोटी को बनबसा में प्रभारी ईओ के पद पर स्थानांतरित किया गया है। लंबे समय से बनबसा के प्रभारी ईओ और नगर पंचायत अध्यक्ष के बीच मतभेद थे। प्रभारी ईओ ने नगर पंचायत चेयरमैन रेनू अग्रवाल के पति संजय अग्रवाल पर कई आरोप लगाकर बनबसा थाने में शिकायती पत्र दिया था। पत्र की जांच चल रही है। बाद में रेनू अग्रवाल ने प्रभारी ईओ पर वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कई संगीन आरोप लगाकर निदेशक शहरी विकास को ज्ञापन भेजा था।
इधर बनबसा के प्रभारी ईओ राकेश कोटिया को बृहस्पतिवार को रिलीव कर दिया गया है। उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सौदा बन्नू ने भी शहरी विकास सचिव को पत्र भेजकर बनबसा के प्रभारी ईओ को उनके मूल पद पर स्थानांतरित करने की मांग की थी