लंबगांव (टिहरी)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने चारधाम यात्रा मार्ग पर लंबगांव, बूढ़ाकेदार और चमियाला आदि में स्थित होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। टीम ने लंबगांव में व्यापारियों के साथ बैठक कर चारधाम यात्रा दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों से कहा कि वह अपने प्रतिष्ठान में सफाई का विशेष ध्यान रखें और खाद्य सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने फूड लाइसेंस नहीं होने पर 5 कारोबारियों को नोटिस जारी किया है। दुकानदारों को फूड डिस्प्ले बोर्ड लगाकर उस पर विभागीय टोल फ्री नंबर अंकित करने और डस्टबिन रखने के निर्देश दिए हैं। संवाद